From The Chairman's Desk

Chairman's Image
Mr.Vinod Kumar Singh (Ashok)


If you want to shine like a sun,
First burn like the sun.
- A.P.J. Abdul Kalam

शिक्षा एक सभ्य समाज की आधारशिला है आदर्शवादी समाज में शिक्षा की व्यवस्था व्यक्ति के बहुमुखी विकास के लिए की जाती है। जिससे उनमें मानव गुण पूर्ण रूप से विकसित हो सके। शिक्षा समाज की प्रगति के साथ-साथ व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बल देती है। इसी पवित्र उद्देश्य को लेकर हमने घनश्याम ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की स्थापना की। आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति बाजार वाद की सर्वग्राही विस्तार के कारण महज उपभोक्ता बनकर रह गया है। यही कारण है व्यक्ति प्रकृति, समाज के अन्य क्रिया-कलापों से मानवीय रूप से नहीं जुड़ पा रहा है। ऐसे में समाज को सकारात्मक सोच से जोड़ने के लिए शैक्षिक परिवेश की आवश्यकता है। हमारे समस्त संस्थान उसी दिशा में सार्थक प्रयास कर रहे हैं। हमारे संस्थान उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ चरित्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। मैं क्षेत्रीय जनता एवं अभिभावको से यही अपेक्षा करता हूँ कि वे अपने बच्चों को इन संस्थानों में प्रवेश दिला कर हमारे इस भागीरथ प्रयास मं। सहयोगी बने । हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने हमारे संस्थान डिग्री कालेज उपरदहां बरौत प्रयागराज और घनश्याम उर्वशी पी0जी0 कालेज बौड़ई, फूलपुर प्रयागराज को अपना अध्ययन केन्द्र बनाया है

जिसमें लगभग विश्वविद्यालय के सभी कोर्स संचालित किये जा रहे है। हमारे समस्त संस्थानों में उत्कृष्ट पठन-पाठन तथा उच्च स्तरीय परीक्षाफल के लिए प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र एवं जागरूक अभिभावक निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।

Regards,
Mr.Vinod Kumar Singh (Ashok)